Blog

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया दौरा, 15 फरवरी से टी-20 सीरीज से होगी शुरूआत, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Sports/नई दिल्ली (एजेेंसी)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में तीनों प्रारूपों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे के दौरान मार्च में पर्थ के वाका ग्राउंड पर एकमात्र टेस्ट मैच भी होगा। भारतीय टीम का दौरा 15 फरवरी से शुरू होगा और नौ मार्च तक चलेगा। इस दौरान टीम तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

portal add

टी20 सीरीज से होगी शुरुआत
सीरीज की शुरुआत सिडनी में 15 फरवरी को पहले टी20 मैच से होगी। इसके बाद अगले दो मैच मानुका ओवल और एडिलेड ओवल में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 24 मार्च से ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर होगी जिसके बाद अगले दो मैच 27 फरवरी और एक मार्च को होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच पर्थ के वाका ग्राउंड पर छह से नौ मार्च तक होगा।

office boy girl

वर्ष 2025-26 का सत्र पहली बार नए आईसीसी महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत होगा जिसे पिछले नवंबर में जारी किया गया था और यह 2029 तक चलेगा। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपनी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को 2026 से जनवरी में आगे बढ़ाने के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सीरीज को फरवरी-मार्च में स्थानांतरित करना पड़ा।

book now

मीडिया रिपोर्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, इस साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में डे-नाइट एशेज टेस्ट की मेजबानी करने वाला मेलबर्न क्रिकेट मैदान आगामी नवीनीकरण कार्यों के कारण उपलब्ध नहीं था। वाका मैदान का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जो इसे 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले दर्शनीय स्थल में बदल देगा, जिसके इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार वाका मैदान पर फरवरी 2024 में महिला टेस्ट खेला था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 284 रन की जीत दर्ज की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों का कार्यक्रम इस प्रकार है…
टी20 सीरीज:

-15 फरवरी: एससीजी, सिडनी
-19 फरवरी: मनुका ओवल, कैनबरा
-21 फरवरी: एडिलेड ओवल, एडिलेड

वनडे सीरीज:
-24 फरवरी: एलेन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन
-27 फरवरी: बेलरीव ओवल, होबार्ट
-01 मार्च: सिटीपावर सेंटर, मेलबर्न

एकमात्र टेस्ट:
-06-09 मार्च: वाका मैदान, पर्थ (डे-नाइट)।

The post भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया दौरा, 15 फरवरी से टी-20 सीरीज से होगी शुरूआत, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button