कबीरधाम। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक और धार्मिक धरोहर भोरमदेव में 29वें भोरमदेव महोत्सव की बुधवार को शुरूआत हुई है। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिर बुधवार 26 मार्च को देर रात करीब 10 बजे भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कुर्सियां तोड़ दी और कई कुर्सियां उठा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान मंच के अंतिम छोर में जमकर तोड़फोड़ हुई है। यहां पर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दीं। इसके अलावा कई लोग कार्यक्रम के बाद कुर्सियां अपने घर ले गए हैं, ऐसे में कार्यक्रम के लिए ठेका लिए टेंट कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने बेहतर व्यवस्था का दावा किया था, जो कि धराशायी होते दिखा है। हालात ऐसे थे कि कवर्धा से भोरमदेव करीब 15 किमी की सड़क में शाम सात से लेकर रात 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही।
केन्द्रीय मंत्री ने दी 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति
बुधवार को महोत्सव के शुभारंभ के दिन ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है। इस कार्यक्रम में कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, विधायक ईश्वर साहू, राजीव लोचन महाराज, कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व कवर्धा विधायक अशोक साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, डॉ.सियाराम साहू समेत जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
The post भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ : भजन गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ी appeared first on ShreeKanchanpath.