रायपुर। नागपुर एवं हावड़ा के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल गाड़ी 01201/ 01202 नागपुर-हावड़ा-नागपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिये चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन नागपुर से 25 मार्च, 2025 को 01201 नंम्बर के साथ तथा हावड़ा से दिनांक 28 मार्च, 2025 को 01202 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 16 स्लीपर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यह है टाइम टेबल

The post Railway Breaking : हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, नागपुर व हावड़ा बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन appeared first on ShreeKanchanpath.