भिलाई। ग्रीष्म ऋतु से पूर्व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने लगभग एक करोड़ के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि इस स्वीकृति से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर 24 लाख रूपये बोरिंग के लिए, बैकुंठधाम क्षेत्र में किए गए बोर से समीपस्थ क्षेत्र में जीआई पाईप लाईन विस्तार के लिए 68 लाख 30 हजार एवं 7 लाख रूपये से आरडब्ल्यूएच कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी से पूर्व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा दी गई 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को और भी व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। साथ ही बैकुंठ धाम में कराए गए बोर में पर्याप्त मात्रा में पानी मिला है इसलिए इस बोर से आस पास के क्षेत्र में पाईप लाईन बिछा कर जल आपूर्ति भी की जाएगी। जिन क्षेत्रों में गर्मी में पेयजल समस्या होती है वहां 24 लाख की लागत से और बोर कराए जाएंगे।
The post गर्मी में पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति, विधायक की पहल पर बोरिंग और पाईप लाईन विस्तार जल्द appeared first on ShreeKanchanpath.