Blog

दुर्ग में बकाया वसूलने गए बिजली कर्मी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली करने गए बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मारपीट से बिजली कर्मचारी व उसके सहयोगी को चोटें आई हैं। इस मामले में बिजली कर्मचारी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 221, 296, 3(5), 351(2) के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार बघेरा जोन विधुत विभाग में तकनीशियन वितरण के पद पर पदस्थ गौतम कुमार वर्मा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 21 फरवरी 2025 को उनकी ड्यूटी बकाया राशि वसुली एवं बिजली काटने के काम में लगाई गई थी। वह अपने सहयोगी दुष्यंत यादव के साथ शुक्रवार  दोपहर को बीडी कालोनी उरला में सोनिया गजभिए के घर पहुंचा। उन्हे बताया कि आपका विधुत बिजली बिल बकाया है उनके द्वारा 4500 रुपए दिया गया। तब गौतम वर्मा ने प्रकाश बिजली ऐप में देखकर उनकी बकाया राशि 5550 रुपए बताया और पूरी राशि जमा करने का अनुरोध किया।

इस दौरान वहां नितेश जैन पहुंच गया और अनावश्यक बहसबाजी गाली गलौज करते हुए बिजली कर्मी का कॉलर पकड़ लिया। बगल में खड़ा उसका साथी अमन रामटेके झूमा झटकी की और थप्पड जड़ दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए अमन रामटेके द्वारा उनके साथी दुष्यंत यादव से मारपीट की गई। गौतम वर्मा ने बताया कि नितेश जैन एवं अमन रामटेके ने शासकीय कर्मचारी से मारपीट, अपशब्दो का प्रयोग, धमकी व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का कुकृत्य किया है। बिजली कर्मी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने नितेश जैन व अमन रामटेके के खिलाफ 121(1)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

The post दुर्ग में बकाया वसूलने गए बिजली कर्मी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button