भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह रेल कर्मी की लाश फंदे से लटकती मिली। भिलाई तीन पदुम नगर स्थित अपने निवास पर ही रेलवे कर्मी की लाश देखी गई। फंदे पर लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुरानी भिलाई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में मृतक रेलवे कर्मी की बहन का आरोप है कि उसके भाई को उसकी पत्नी व बेटे ने मारकर लटका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान एन श्याम (56) रूप में हुई है। एन श्याम रेलवे कर्मचारी है। गुरुवार की सुबह उसकी लाश उसके कमरे में फंदे से लटकती मिली। इसकी सूचना मिलने के बाद पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। शव को उतारने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद मृतक एन श्याम की बहन सलोनी ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है।
मृतक की बहन सलोनी का कहना है के उसके भाई के शरीर पर कई चोट के निशान हैं। उसे बेरहमी से पीटा गया और हत्या के बाद शव को लटका दिया गया है। वहीं सलोनी ने यह भी कहा है कि पुरानी भिलाई पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में पुरानी भिलाई पुलिस का कहना है कि शव का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
The post Bhilai Breaking : रेलवे कर्मी ने लगाई फांसी, बहन का आरोप… पत्नी व बेटे ने मारकर लटकाया appeared first on ShreeKanchanpath.