छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 इंद्रप्रसाद बघेल बने नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल को 6429 और सुनिता मांझी को 5147 मत मिले

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
इंद्रप्रसाद बघेल बने नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष
इंद्रप्रसाद बघेल को 6429 और सुनिता मांझी को 5147 मत मिले
वार्ड क्रमांक एक में जयसवाल वट्टी और वार्ड क्रमांक 10 में विजय सलाम पार्षद पद हेतु निर्वाचित
नारायणपुर फरवरी 2025// .नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत् नगरपालिका नारायणपुर में निर्वाचन की मतगणना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। मतगणना उपरांत सभी विजयी पार्षदों एवं अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। नगरपालिका परिषद नारायणपुर में अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी इंद्रप्रसाद बघेल द्वारा इंडियन नेशनल कांगेस के प्रत्याशी सुनिता मांझी को 1282 मतों से हराकर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिता कोरेटी को 32 मतों से हराकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जयसवाल वट्टी विजयी हुए हैं। इस प्रकार वार्ड क्रमांक 02 में हेमलता माने को 53 मत, नितू देवनाथ को 281 मत, रीता मण्डल को 501 मत और शालिनी कर्मकार को 49 मत प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रीता मण्डल विजयी घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 03 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अजहरी कातुन अली को 263 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगीता जैन को 434 मत, वार्ड क्रमांक 04 में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी पूर्णिमा बघेल को 329 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृति पोटाई को 671 मत, वार्ड क्रमांक 05 में अनिता सेठिया को 319, हेमलता राणा को 37 और संतोष कुमार गोटा को 446 मत, वार्ड क्रमांक 06 में प्रतिमा ठाकुर को 240, संजय नंदी 460 मत और अर्जुन देवांगन को 224 मत मिले हैं। वार्ड क्रमांक 07 में कमलापति मिश्रा को 468 मत, प्रमोद नैलवाल को 417 मत, वार्ड क्रमांक 08 में मिथलेश्वरी पटेल को 257, नेहा कश्यप को 482 मत, वार्ड क्रमांक 09 में बोधन देवांगन को 289, जयप्रकाश शर्मा को 333 मत, वार्ड क्रमांक 10 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवगन नाग को 210, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी विजय सलाम को 530, वार्ड क्रमांक 11 में रमशीला नाग को 179, सोनिका पोर्ते को 141, वार्ड क्रमांक में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण गोलछा को 518, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी रूपेश देवांगन को 242 मत, वार्ड क्रमांक 13 कौशल कुमार बघेल को 394, पिलाबाई टेकाम को 14 और तरूण कुमार देहारी को 307 मत, वार्ड क्रमांक 14 में अरविंद पोटाई को 276 और गोविंद राम भोयर को 416 मत, वार्ड क्रमांक 15 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंत कुमार पात्र को 660, राखी राना को 174 और संजय कुमार ध्रुव को 62 मत मिले हैं। रिटर्निंग आफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा नगरपालिका परिषद के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण दिया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्रीकांत वर्मा, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, गणना प्रेक्षक आशीष एक्का, विनय वर्मा सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button