भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के गौरव पथ पर प्रतिबंध पानी पाउच से भरा हुआ पिकअप रोकर भारी मात्रा में पानी पाउच बरामद किया है। रूटिंग मॉर्निंग विजिट के दौरान जोन कमिश्नर ऐशा लहरे द्वारा संदेह होने पर रुकवाया गया। पता चला उसमें प्रतिबंधात्मक पानी पाउच से भरा हुआ गाड़ी है।
जब उससे पूछा गया कागजात कहां है तो ड्राइवर नहीं बता पाया। जबकि शासन द्वारा पानी पाउच पर रोक लगाया गया है। क्योंकि पैकिंग के दौरान उचित मापदंड के अनुसार पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया किया जा रहा है। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पूरे गाड़ी को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर में में लाकर के पंचनामा बनवा करके पानी पाउच को खाली करवाया गया। संबंधी एजेंसी सुरेश बागे पिता पी वी एक्का से 5000 रुपए अर्थ दंड काट करके गाड़ी को छोड़ दिया गया। पानी पाउच को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर अंजनी सिंह, हरि ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।
The post भिलाई निगम की टीम ने प्रतिबंधित पानी पाऊच किया जब्त, पिकअप रोककर की कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.