रायपुर:आम आदमी को आलू टमाटर का दाम कम होने से राहत मिली है. कभी सेंचुरी जड़ने वाला टमाटर अब दस रुपए किलो मिल रहा है तो आलू के तेवर भी ढीले पड़े हैं. आलू अब 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
कहां कितना रेट
⦁ धमतरी में आलू 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है
राजधानी रायपुर में आलू थोक के भाव में प्रति किलोग्राम 12 से 15 रुपए हैं जबकि चिल्लर में आलू प्रति किलोग्राम 20 से 25 रुपए है. टमाटर प्रति किलोग्राम थोक के भाव में 3 से 5 रुपए चिल्लर में टमाटर प्रति किलोग्राम 8 से 10 रुपए है.
⦁ कवर्धा में आलू 35-40 और टमाटर के दाम टमाटर 5 से 8 रुपए प्रति किलो है.
- भिलाई में आलू थोक में ₹12 किलो चिल्लर में 15 से 20 रुपए किलो टमाटर थोक में ₹3 किलो चिल्लर में ₹5 किलो है.
- बेमेतरा में आलू 25 रुपए किलो, टमाटर 8 रु किलो है.
- दुर्ग में लू 25 से 30 रुपए किलो और टमाटर 3 से 8 रुपए किलो है.
- कांकेर में आलू 30 रुपए किलो और टमाटर 10 से 15 रुपये किलो है.
- जशपुर में आलू 35 से 40 रुपये किलो और टमाटर 20 रुपये किलो है.
- बस्तर में आलू 25-30 रुपये किलो और टमाटर 5-10 रुपये किलो है.
- राजनांदगांव में आलू 25 रुपये किलो और टमाटर 7 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.
दिसंबर में टमाटर के दाम थे हाई:दिसंबर के महीने में भी 55 से 60 रुपये में मिलने वाले टमाटर के रेट में जनवरी के आखिरी हफ्ते से कमी आनी शुरू हुई. फरवरी के शुरुआती हफ्ते में टमाटर का रेट और भी कम होते हुए अब 15 से 20 रुपये किलो पर पहुंच गया है. कई जगह टमाटर 5 रुपये किलो तक मिल रहा है.
टमाटर के दाम अचानक कम कैसे हुए:केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक साल के शुरुआत में 1 जनवरी से जनवरी के आखिरी हफ्ते तक मंडियों में 1 लाख 99 हजार टन से ज्यादा टमाटर की आवक हुई. जो पिछले साल की तुलना में लगभग 45 फीसदी ज्यादा था. इस वजह से टमाटर के दाम कम हुए. देश के प्रमुख टमाटर उत्पादक प्रदेश असम, आंंध्रप्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर का आवक इस साल ज्यादा हुई. जिससे दामों में कमी आई.