बेमेतरा/कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई है। मध्यप्रदेश से कंटेनर में भरकर यह शराब लाई जा रही थी। बेमेतरा 780 पेटी और कबीरधाम जिले में 700 पेटी शराब को आबकारी विभाग ने जब्त किया है। दोनों जिलों से आबकारी विभाग की टीम ने दो कंटेनर में 1480 पेटी अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत 95.7 लाख रुपए आंकी गई है। इसे लाने वाले 3 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो मध्यप्रदेश से कंटेनर छत्तीसगढ़ लाए थे। यही नहीं खैरागढ़ में पुलिस ने एक गाड़ी की जांच के दौरान 34 किलो चांदी के पायल जब्त किए हैं। जब्त पायल की कीमत 35 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल तीनों में मामलों में जांच जारी है।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय उड़नदस्ता बनाया है जो कि सीतावर्ती जिलों में नजर रखे हुए है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में होने वाले अवैध शराब के परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग के अफसरों ने इंदौर के रहने वाले ईशाक शाह, फैजान हुसैन को पकड़ा है। एमपी के नंबर प्लेट वाली कंटेनर में शराब भरी हुई थी। कंटेनर में 780 पेटी शराब मिली है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख 70 हजार रुपए है। आबकारी अफसरों ने शराब के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
कबीरधाम में कंटेनर में पकड़ाई शराब
इसी तरह आबकारी विभाग ने एक कंटेनर कबीरधाम जिले में पकड़ा। दरअसल कबीरधाम आबकारी विभाग की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने कंटेनर का पता लगाया। कंटेनर कन्फर्म होने के बाद सिमगा में ताज ढाबे के पास ट्रक को रोका गया। रायपुर, बलौदाबाजार और कवर्धा के अफसरों ने 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को पकड़ा है। कंटेनर की तलाशी लेने पर शुरुआत में बबल रैप भरे मिले। इसके बाद जब उनको हटाकर देखे तो शराब की पेटियां मिली। शराब लोड ट्रक को जाकिर हुसैन नाम का ड्राइवर चला रहा था। इस कंटेनर को वह इंदौर से भरकरा ला रहा था। शराब को लेकर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले। कुल 700 पेटी शराब इसमें जब्त की गई है। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया।
खैरागढ़ में 34 किलो के चांदी की पायल जब्त
एक अन्य कार्रवाई में खैरागढ़ पुलिस ने 34 किलो की चांदी के पायल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। खैरागढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वाहनों की शुक्रवार को चंडी मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक एमपी पासिंग स्कॉर्पियो को रोका। इसमें एक बैग रखा हुआ था। पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नीले रंग की आठ अलग-अलग पॉलीथिन में चांदी के पायल रखे हुए थे। युवक के पास इससे जुड़े दस्तावेज और बिल नहीं थे। बैग से 177 जोड़ी पायल बरामद की गई है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में युवक ने बताया कि चांदी के पायल मध्य प्रदेश के सागर जिले से रायपुर लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने जब्त कर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी है।
The post Big news : नगरीय निकाय चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में एक करोड़ की शराब जब्त, 35 लाख की चांदी भी पकड़ाई appeared first on ShreeKanchanpath.