जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग लड़की के साथ अपनी 6 माह की मासूम बच्ची को छोड़कर भागने वाली कलयुगी मां को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया महिला तमिलनाडू में छिपकर रह रही थी। पुलिस को जानकारी मिली तो एक टीम भेजकर उसे गिरफ्तार किया गया। लगभग 8 माह बाद आरोपिया पुलिस की गिरफ्त में आई। पुलिस ने पहले ही बच्चे व नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।
दरअसल यह पूरा जून 2024 का है। गांव की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 जून 24 को वह सुबह 7 बजे के लगभग गांव के ही एक घर में मजदूरी करने गई थी। दोपहर 11 बजे अपने घर आई तो उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी घर में नहीं मिली। अपनी छोटी बेटी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दीदी को उसके पड़ोस में रहने वाली पुष्पा सुरेन साथ ले गई है। नाबालिग बेटी के साथ पुष्पा सोरेन की छ: माह की बच्ची भी है, शाम तक प्रार्थिया की नाबालिक बेटी व पुष्पा सुरेन के घर नहीं लौटे। इसके बाद प्रार्थिया द्वारा आस पड़ोस के रिश्तेदारों में पता किया गया, कहीं पता नहीं चला। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पुष्पा सुरेन के विरुद्ध 363 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की।
विवेचना दौरान दिनांक 18 जुलाई 24 को जशपुर पुलिस को पता चला कि राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक नाबालिक लड़की के साथ छ: माह की छोटी बच्ची लावारिश हालत में रेलवे स्टेशन में हैं। रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। पूछताछ के जशपुर पुलिस से संपर्क किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल राउरकेला जाकर नाबालिक बालिका व छः माह की बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
पूछताछ पर नाबालिक पीड़ित बालिका ने बताया कि पुष्पा सुरेन उसे बहला फुसलाकर, काम करने के बहाने रायगढ़ ले गई थी। वहां कुछ दिन घरेलू काम करने के बाद उसे बिलासपुर ले गई वहां भी कुछ दिन काम किए, फिर आरोपिया उसे लेकर राउरकेला आई। रेलवे स्टेशन में नाबालिक पीड़िता के हाथ में अपनी छः माह की बच्ची को देकर हमे छोड़कर ट्रेन से कहीं चली गई। जशपुर पुलिस द्वारा लगातार फरार आरोपिया की पतसाजी की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपिया पुष्पा सुरेन तमिलनाडु में है।
इसके बाद एसपी शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम गठित कर तमिलनाडु रवाना की गई, जहां ग्राम उथामानालूर थाना अचारपकम, जिला चेंगलपत(तमिलनाडु) से आरोपिया पुष्पा सुरेन को गिरफ्तार कर वापस लाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपिया की गिरफ्तारी एवं जांच विवेचना में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक दीपक बड़ा, आरक्षक अनिल भगत, महिला आरक्षक अल्पना एक्का की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनो नाबालिक बच्चियों को, राउरकेला पुलिस के सहयोग से पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था। आरोपिया लगातार अपनी पोजीशन बदल रही थी, अंततः जशपुर पुलिस ने उसे तमिलनाडु से पकड़कर वापस जशपुर लाया।
The post नाबालिग लडकी के साथ 6 माह की बच्ची को छोड़ भागी मां, 8 माह बाद पकड़ में आई महिला appeared first on ShreeKanchanpath.