भिलाई। देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर भिलाई में 76 फीट तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई। सेंट्रल एवेन्यू में NSUI व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के संरक्षण में यह कार्यक्रम हुआ। लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा व NSUI प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में यह तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से विधायक देवेन्द्र यादव की पत्नी श्रीमती श्रुतिका ताम्रकार उपस्थित रहे।
इस मौके पर भिलाई महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, राजेंद्र परगनिया, आदित्य सिंह, श्वेता मिश्रा, हरीश सिंह, राम यादव, सुमित सिंह उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में NSUI के प्रमुख साथी राकेश यादव,सुरेंद्र बाघमारे,प्रणय गाडगे, आकाश हंडे, विशेष गौतम, करण वैष्णव, निखिल चौबे, आकाश दहत, बॉबी गिल, दीपक पाल, युवराज चौरसिया, न्यूक सिंह, तौहीद अंसारी, हरदीप, जयंत, आशीष कालों, प्रथमेश, एलेक्स, साहिल, आनंद यदु, गुलशन कुमार, निखिल, काली पुष्पराज एवं अन्य NSUI की महिला साथी उपस्थित रहे।
The post 76 वें गणतंत्र दिवस पर भिलाई में 76 फीट तिरंगा के साथ एनएसयुआई ने निकाली यात्रा appeared first on ShreeKanchanpath.