दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने चौथे दिन 81 नामांकन जमा हुए हैं। नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई-चरौदा, नगर पालिका परिषद अहिवारा, अमलेश्वर एवं कुम्हारी तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन एवं उतई में पार्षद पद हेतु 79 नामांकन जमा हुए हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत धमधा एवं पाटन में अध्यक्ष पद हेतु एक-एक नामांकन जमा हुए हैं। आज नगरीय निकायों में पार्षद पद हेतु 148 नामांकन पत्र तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 10 नामांकन पत्र की खरीदी की गई है।
The post नगरीय निकाय चुनाव-2025 : दुर्ग में शनिवार को जमा हुए 81 नामांकन.. खरीदे गए 158 नामांकन appeared first on ShreeKanchanpath.