Blog

सीएम साय के प्रति ऐसी दिवानगी कि किसान ने सीने पर बनवाया टैटू, कहा- उनके अंदाज का कायल हूं मै

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां के एक किसान ने मुख्यमंत्री साय की तस्वीर की टैटू अपने सीने पर बनवा लिया। पैसों की तंगी होने के बाद भी किसान ने एक एक पैसा जोड़ा और अंबिकापुर जाकर टैटू गुदवाया। सीएम साय का टैटू बनवाने वाले किसान का नाम राम लखन चौहान बताया जा रहा है जो कि जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला है।

किसान रामलखन चौहान ने बताया कि वह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बहुत बड़ा प्रशंसक है। सीएम साय के सरल व्यवहार ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी, जब वे मुख्यमंत्री नहीं बने थे। उस समय वे बगीया में मुख्यमंत्री से मिले थे और उनकी सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए। तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह CM साय के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे।

पाई-पाई जोड़कर बनवाया टैटू
रामलखन ने बताया कि वह अम्बिकापुर में जाकर टैटू बनवाने का फैसला किया था। लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करके एक-एक रुपया जमा किया और फिर टैटू बनवाने के लिए पैसे जुटाए। उनका कहना है कि टैटू बनवाने के बाद वे बेहद खुश हैं और ये टैटू उनके लिए एक जीवनभर यादगार रहेगा। अब रामलखन का टैटू बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रामलखन की चर्चा हो रही है।

The post सीएम साय के प्रति ऐसी दिवानगी कि किसान ने सीने पर बनवाया टैटू, कहा- उनके अंदाज का कायल हूं मै appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button