भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के तहत चरोदा में मंगलवार की शाम को पिकअप की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उसकी जान चली गई। पुरानी भिलाई पुलिस ने बच्चे के पिता शैलेंद्र मांडले की शिकायत पर धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक मासूम के पिता शांति नगर सत्यम चौक निवासी शैलेंद्र मांडले ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी को उसकी पत्नी लीमन मांडले एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने जय स्तंभ चौक चरोदा स्थित उनके पारिवारिक मित्र के घर गई थी। उसी पत्नी ने अपने साथ उसकी 8 साल की बेटी तान्या और 4 साल के बेटे हर्ष को लेकर गई थी।
शैलेन्द्र मांडले ने बताया कि कार्यक्रम में उसकी पत्नी घर के कामों में व्यस्त थी और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे वहां टेंट का सामान लेकर पिकअप क्रमांक CG 07 AV 8148 पहुंचा और उनके बेटे हर्ष को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से हर्ष लहूलुहान हो गया। परिजन उसे लेकर तुरंत भिलाई में बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजन काफी आक्रोशित दिखे और थाने पहुंचकर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
The post घर के बाहर खेल रहा मासूम पिकअप की चपेट में आया, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत appeared first on ShreeKanchanpath.