Blog

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेषः प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को औद्योगिक अनुभव देकर सशक्त कर रही है वेदांता एल्युमिनियम

रायपुर/ भारत के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादक, वेदांता एल्युमिनियम ने भारत के युवाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने कई बहुआयामी पहलों की घोषणा की, जिसमें भारत सरकार की प्रधानमंत्री (पीएम) इंटर्नशिप योजना, जैसी सरकारी पहलों को समर्थन देना और ग्रामीण युवाओं को प्रगति के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सामाजिक प्रभाव परियोजनाओं को शुरु करना शामिल है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के जरिए वेदांता एल्युमिनियम अपने मेगा इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण व्यावहारिक औद्योगिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रही है। वर्तमान में, दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम संयंत्र (झारसुगुडा, ओडिशा) में कंपनी के ऑपरेशनल एरिया में 18 प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित भारत की आइकॉनिक एल्युमिनियम उत्पादक भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को) में 4 प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है।

भारत के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादक के तौर पर दोनों संयंत्र अत्याधुनिक तकनीकों और इंडस्ट्री-बैस्ट प्रैक्टिसेस पर अमल करते हैं, जो प्रशिक्षुओं को आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया की अनमोल झलक देते हैं। ये प्रशिक्षु वर्तमान में ऑपरेशंस, सस्टेनेबिलिटी और डिजिटल इनोवेशन जैसे अहम व्यावसायिक क्षेत्रों में जारी प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स में कार्यरत हैं, जिससे उनके व्यावहारिक कौशल में बढ़ोतरी होगी और वे भावी नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार होंगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ ले रही सोनाली दाश ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ’’वेदांता एल्युमिनियम में इंटर्नशिप से बहुत कुछ सीखने को मिला। इसने मुझे सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स पर काम करने और इंडस्ट्री की ज़रूरतों के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका दिया, जिससे मुझे अपने करियर के लिए एक मज़बूत बुनियाद बनाने में मदद मिलेगी।’’

एक अन्य प्रशिक्षु, उज्जल पात्रा ने भी सोनाली के विचारों से सहमती जताते हुए कहा, ’’वेदांता एल्युमिनियम में काम करना हमारे ज्ञान को बढ़ाने वाला अनुभव रहा है। लाइव इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स में शामिल होने से मुझे थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच के अंतर को समझने का अवसर मिला, साथ ही मेरी टेक्निकल और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल में भी वृद्धि हुई।’’

इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए, वेदांता एल्युमिनियम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुनील गुप्ता ने कहा, ’’स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को हम राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं, उन्होंने हमेशा भारत को अपने युवाओं की असीम क्षमता का उचित उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। वेदांता एल्युमिनियम में हम युवाओं के विकास और वृद्धि के लिए अवसर देकर उनकी क्षमताओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य पीएम इंटर्नशिप योजना और अन्य प्रभावशाली पहलों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है, जो भारत को विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।’’

वेदांता एल्युमिनियम ओडिशा और छत्तीसगढ़ सहित अपने ऑपरेशनल एरियाज़ में युवाओं के विकास के लिए एक प्रेरक शक्ति के रूप में उभरी है और यह युवा प्रतिभाओं के विकास हेतु डिज़ाइन किए गए कार्यक्रमों की एक व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत कर रही है। कंपनी के ये कार्यक्रम कौशल वृद्धि, उद्यमशीलता और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जो युवा मस्तिष्कों को व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से विकसित होने के लिए अमूल्य अवसर प्रदान करते हैं।

व्यावहारिक प्रशिक्षण, वर्कशॉप्स और मेंटरशिप के माध्यम से, प्रोजेक्ट पंछी और श्री शक्ति जैसे कार्यक्रम युवाओं और महिलाओं को आज के गतिशील समय में उद्योगों में सफल होने के लिए आवश्यक टूल्स और माहौल प्रदान कर रहे हैं। प्रोजेक्ट पंछी आजीविका के अवसरों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि श्री शक्ति कौशल संवर्धन और समावेशन द्वारा औद्योगिक विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करता है। सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक उद्योग अनुभव के बीच की खाई को पाटकर, वेदांता इनोवेशन और सुदृढ़ता के साथ नेतृत्व की नई पीढ़ी को तैयार करने में मदद कर रहा है। ये कार्यक्रम प्रतिभा को निखारने और भारत के युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार करने की वेदांता की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

वेदांता एल्युमिनियम, वेदांता लिमिटेड का एक व्यवसाय है जो भारत का सबसे बड़ा एल्युमिनियम उत्पादक है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में भारत के आधे से अधिक एल्युमिनियम यानी 23.7 लाख टन का उत्पादन किया है। यह वैल्यू-ऐडेड एल्युमिनियम उत्पादों में अग्रणी है, जिनका कोर इंडस्ट्रीज़ में बेहद महत्वपूर्ण इस्तेमाल होता है। वैश्विक एल्युमिनियम उद्योग में एसएंडपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असैसमेंट 2024 विश्व रैंकिंग में वेदांता एल्युमिनियम दूसरे स्थान पर है, यह उपलब्धि सतत विकास अभ्यास हेतु कंपनी की प्रतिबद्धता की परिचायक है। भारत में अपने विश्व स्तरीय एल्युमिनियम स्मेल्टर, एल्युमिना रिफाइनरी और बिजली संयंत्रों के साथ कंपनी धरती के हरे-भरे कल के लिए ’भविष्य की धातु’ के रूप में एल्युमिनियम की उभरती एप्लीकेशंस को बढ़ावा देने के अपने मिशन पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

The post राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेषः प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को औद्योगिक अनुभव देकर सशक्त कर रही है वेदांता एल्युमिनियम appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button