पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर 12 बजे भारतीय तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था।
मिली जानकारी के अनुसार नियमित उड़ान के बाद रविवार दोपहर लगभग 12 बजे पोरबंदर एयरस्ट्रिप पर जैसे ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग शुरू हुई इसके साथ ही वह एयरस्ट्रिप टकराकर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गई। हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 लोग सवार थे। तीनों की हादसे में जान चली गई है। इससे पहले 2024 में 2 सितंबर को भी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ध्रुव) पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था। इस दौरान हेलिकॉप्टर में सवार 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था, जबकि 3 क्रू मेंबर्स लापता हो गए थे।
The post पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन क्रू सदस्यों की मौत… लैंडिंग के दौरान हादसा appeared first on ShreeKanchanpath.