भिलाई। आईजी दफ्तर में कार्यरत आरक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार रात को दफ्तर से आरक्षक स्मृति नगर अपने घर जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सेसड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आरक्षक के घर पर मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार आईजी कार्यालय में कार्यरत आरक्षक उपेन्द्र तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उपेन्द्र तिवारी का घर स्मृति नगर चौकी अंतर्गत हरि नगर में है। बुधवार की रात को ड्यूटी के बाद वह अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से अपने घर जा रहा था। हरि नगर से क्रिश 2 होटल के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरक्षक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। ट्रांसफर से टकराने के बाद उसकी वह नाली में गिरा और उसका सिह फट गया। गहरी चौट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उपेंद्र तिवारी 2007 बैच का सिपाही था और मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रहने वाला था। भिलाई के हरिनगर में वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। सड़क हादसे में उसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे की सूचना के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय आरक्षक ने हेलमेट नहीं लगाया था जिसके कारण चोट उसके सिर पर लगी और उसकी मौत हो गई।
The post Breaking News : दुर्ग आईजी दफ्तर में पदस्थ आरक्षक की हादसे की मौत, घर जाते समय ट्रांसफार्मर से टकराया appeared first on ShreeKanchanpath.