दुर्ग। जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, बीएसपी, सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक व शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली के लिए प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक एवं शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से शाम 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में संचालित होने वाले शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक के लिए अपरान्ह 12 बजे से शाम 4 बजे तक व शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
The post Breaking news : दुर्ग-भिलाई में कड़ाके की ठंड से बदला स्कूलों का समय, डीईओ ने जारी किया आदेश… जानिए परिवर्तित समय appeared first on ShreeKanchanpath.