Blog

Border-Gavaskar Trophy : ड्रा पर पर खत्म हुआ तीसरा टेस्ट, बारिश के कारण पांचवे दिन का खेल रद्द… आस्ट्रेलिया ने दिया था 275 का टारगेट

ब्रिसबेन ए.। बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच के पांचवे व अंतिम दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पांचवे दिन 24 दिन का खेल ही हो पाया और बारिश ने एक बार फिर से खेल में बाधा डाली। इस बार अंपायरों ने खेल समाप्ती की घोषणा की और इस प्रकार तीसरा टेस्ट ड्रा हो गया। मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का टारगेट दिया था।

ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बुधवार को मुकाबले के आखिरी दिन 24 ओवर ही डाले जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया। बारिश से पहले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 8 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों ने 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे, तभी कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी। सुबह इंडियन टीम पहली पारी में 260 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। यहां कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

बता दें पांचवे टेस्ट में पहले दिन से ही बारिश ने खलल डाली। पहले दिन का खेल भी बारिश के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद रोज बारिश की बाधा के कारण खेल रूकता रहा। एक समय लग रहा था ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीत जाएगा और सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। बारिश के बीच भारत के टैलेंडरर्स ने भारत को फॉलोऑन से बचाया। जड़ेजा ने एक बेहतरीन पारी खेली और मैच में भारत की वापसी कराई। इस ड्रॉ के बाद 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। चौथा मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

The post Border-Gavaskar Trophy : ड्रा पर पर खत्म हुआ तीसरा टेस्ट, बारिश के कारण पांचवे दिन का खेल रद्द… आस्ट्रेलिया ने दिया था 275 का टारगेट appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button