Blog

जशपुर में पुलिस ने जंगल के रास्ते मवेशियों ले जाते तस्कर को पकड़ा, 10 गायों को छुड़ाया

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गो-तस्करी पर नकेल कसने एसपी शशिमोहन सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अभियान को सफलता मिल रही है और लगातार गो-तस्करी करने वाले पकड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को जंगल के रास्ते गायों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे तस्कर को पकड़ा है। यह कार्रवाई जिले के मनोरा चौकी पुलिस ने की है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 मवेशियों को बरामद किया है। वहीं इस मामले में दो तस्कर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल रविवार को मनोरा पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिली की तीन व्यक्ति ग्राम सरूवा केराकोना से केशरा होते हुए 9 से 10  गौ वंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए गोविंदपुर  झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह  के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी मनोरा एएसआई जय सिंह मिर्रे द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान में जाकर घेरा बंदी की। इस दौरान मवेशियों को हांकने वाला एक आरोपी पकड़ाया, दो अन्य  अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी फिरदियूस तिर्की (40) निवासी कजरा थाना नारायणपुर के कब्जे से 10 नग गौ वंश को मुक्त कराया गया है। 

पशु तस्करों के विरुद्ध जारी है अभियान
ज्ञात हो की जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध महा अभियान लगातार जारी है, जब से जिले में नाकाबंदी सख्त हुई है, पशु तस्करों के हौसले पस्त हो चुके है, वे लगातार नए तरीकों से पशु तस्करी का प्रयास कर रहे हैं, परंतु जशपुर पुलिस सदैव सजग है व लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। उपरोक्त कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर  चंद्र शेखर परमा , सहायक उप निरीक्षक जय सिंह मिर्रे, आरक्षक प्रदीप किंडो, आरक्षक भीख राम, महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्रवाई से डरकर रणनीति में कर रहे बदलाव
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंहने बताया कि पशु तस्कर लगातार अपने तरीकों में बदलाव कर रहे हैं, उसी के आधार जशपुर पुलिस  रणनीति बनाकर कार्य कर रही है, व   पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पूर्व सरपंच और भाजपा नेता सुकलू फरसा की हत्या की हत्या करने वाले 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों जनमिलिशिया कैडर के हैं। सर्चिंग के दौरान DRG की टीम ने इन्हें पकड़ा है। मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

The post जशपुर में पुलिस ने जंगल के रास्ते मवेशियों ले जाते तस्कर को पकड़ा, 10 गायों को छुड़ाया appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button