Blog

Allu Arjun Case : निचली अदालत ने भेजा जेल, हाईकोर्ट ने दी राहत…. मिली अंतरिम जमानत

हैदराबाद। पुष्पा-2 द रूल के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एक्टर को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। इसके चंद घंटे बाद हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।

बता दें अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर में पहुंचे थे। इस दौरान फैन्स बेकाबू हो गए और वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। इसके अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था। साथ ही एक्टर ने मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई और उनसे मुलाकात भी की। एक्टर ने 25 लाख रुपए की मदद करने का वादा भी किया था।

इस बीच शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर अल्लु अर्जुन को 14 दिन की हिरासत भेजने के फैसले के दौरान हाईकोर्ट में इनकी याचिका पर सुनवाई जारी थी। इस बीच हाईकोर्ट ने इन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। यहीं नहीं इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतका रेवती के पति भास्कर ने केस वापस लेने की बात कही है।

The post Allu Arjun Case : निचली अदालत ने भेजा जेल, हाईकोर्ट ने दी राहत…. मिली अंतरिम जमानत appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button