सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और पिकअप के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक अन्य युवक व पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे गोटगवां के पास कार और पिकअप में जबरदस्त हादसा हुआ है। गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार क्रमांक CG 29 AE 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। गोटगवां के पास टमाटर लोडकर पिकअप क्रमांक UP 64 AT 6380 से बनारस जा रहे थे।
इस बीच कार और पिकअप की आमने-सामने से इतनी जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में सवार बटई निवासी चौथा युवक विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) निवासी फुंदुरडीहारी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार के चारों एयरबैग खुल गए थे इसके बाद भी तीन की मौत हो गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।
The post छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीषण हादसा : आमने सामने से भिड़ी कार व पिकअप….तीन की मौत, दो घायल appeared first on ShreeKanchanpath.