रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कल 23 नवंबर 2024 को मतगणना होगी। इसके लिए स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की कड़ी सुरक्षा के लिए 20 से अधिक जवान वहां पर तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीन में प्रत्याशी का भाग्य कैद है। जिसकी सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 56 सीसी टीवी कैमरा लगाए गए हैं, इसके साथ ही सीआरपीएफ के साथ-साथ पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के के अनुसार रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जहां पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। इसकी गणना के लिए 14 टेबल बनाएं गए हैं और 19 राउंड में लगाए जाएंगे, जहां पर वोटों की गिनती होगी। इस दौरान 14 टेबल पर 42 कर्मचारी इस कार्य के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भी डाक मतपत्रों के लिए अलग से दो टेबल लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में 3 लेयर के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। साथ ही 20 से अधिक जवान यहां पर तैनात किए जाएंगे।
The post रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतगणना 23 को, स्ट्रांग रूम की 3 लेयर में कड़ी सुरक्षा appeared first on ShreeKanchanpath.