बिहार के जमुई जिले में अपहरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब बदमाशों ने घर में दो बम रख दिए, और परिवारवालों से कहा कि अगर पुलिस को बताया को घर उड़ा देंगे। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवड़ीह मुसहरी की है। 18 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 साल के एक बच्चे को बदमाश घर से उठा ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।जहां घर में काले रंग की प्लास्टिक में बम जैसा सामान मिला, जिसे बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम डिफ्यूज कराए। सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का लग रहा है, बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। अपहरण की इस घटना से पूरा गांव सकते में है। पुलिस ने बताया कि किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है।वहीं वादी काशी देवी ने आशंका जताई है कि अजय यादव से उनका विवाद हुआ था, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद अजय यादव के पिता ने काशी देवी को धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही अपहृत बालक को बरामद कर घटना का पूर्ण खुलासा किया जायेगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घर में बम लगाकर अपहरण की इस घटना से हर कोई हैरान है। फिलहाल अभी तक अपहरण की सही वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
0 2,500 1 minute read