देश दुनिया

5 स्टार रिसॉर्ट में खाना खाकर ‘कोमा’ में पहुंची बच्ची, गई थी मनाने छुट्टी, अस्पताल में लड़ने लगी ज़िंदगी की जंग!

कई बार ज़िंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं, जिनके बारे में हम पहले सोचते भी नहीं. मसलन अगर आप किसी अच्छे काम के लिए कहीं गए हों और आपके साथ कुछ बुरा हो जाए. कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के रहने वाले एक परिवार के साथ. उन्होंने अपने लिए एक खूबसूरत ट्रिप प्लान की थी लेकिन इसका अंत बेहद खराब हुआ.

जैसे हम बच्चों को दुनिया दिखाने के लिए जाते हैं, उसी तरह एक छोटी सी बच्ची गई तो थी माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लेकिन उसके साथ जो हुआ, वो दर्दनाक था. फाइव स्टार रिसॉर्ट का खाना खाने के बाद बच्ची की तबीयत कुछ यूं बिगड़ी कि वो कोमा में पहुंच गई. अब वो ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है.खाना खाते ही कोमा में पहुंच गई बच्ची!
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन का रहने वाला एक कपल अपनी दो साल की बच्ची क्लोई के साथ मिल्प में छुट्टियां मनाने गया था. यहीं पर बच्ची ने खाना खाया और उसे कुछ अजीब महसूस होने लगा. बाद में उसे डायरिया, थकान और पेट में दर्द की शिकायत हुई और बच्ची की आंखों से कुछ दिख भी नहीं रहा था. हालत बिगड़ने पर जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो पता चला कि बच्ची की किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही है और उसे डायलिसिस पर डाला गया.ज़िंदगी की जंग लड़ रही है बच्ची
माता-पिता अपनी बेटी की ये देखकर हैरान थे. आखिरकार पता चला कि क्लोई को ई-कोली बैक्टीरिया ट्रांसमिट हुआ है, जिसकी वजह से उसकी ये हालत हुई. बैक्टीरिया ने उसके शरीर में Haemolytic Uraemic Syndrome पैदा किया है, जो सीधा इंसान का ब्रेन डैमेज कर सकता है. बच्ची को लेकर वे वापस अपने देश आ गए और यहां वो चार दिन तक कोमा में रही क्योंकि उसके हाथ और गर्दन में ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी और उसे निमोनिया हो गया था. अब भी बच्ची रात में डरकर उठ जाती है क्योंकि उसके मन में खौफ बैठ गया है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button