सेजेस सांकरा में बाल दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित न्योता भोज देकर हर्षोल्लास से मनाया गया!
सांकरा जोंक : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांकरा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं प्राचार्य श्री दीपक देवांगन के निर्देशन में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा द्वारा सभी 1161 छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी । बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं डांस एवं खेल (जलेबी दौड़, ग्लास वाटर रेस ,चम्मच दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ ) का आयोजन किया गया । कुर्सी दौड़ में बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया ।शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए कुर्सी दौड में ईनाम अध्यक्ष द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता अजय नायक ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतपाल सिंह छाबड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के जैसे बनें । उन्होने कहा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथसाथ हमारे देश के सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी जानकारी देना आवश्यक है! अध्यक्ष SMDC कैलाश चंद अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं वे अनुशासित होकर पढ़ाई करें और अपने भविष्य को उज्जवल करें ।इस अवसर पर सोनु छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, कलपराम साहु, गजेन्द्र चौधरी, कंवलजीत छाबड़ा पम्मी ,पुरषोत्तम धृतलहरे, मनोज बारीक ,रोहतास गोयल, बालकराम नायक ,उद्धव खम्हारी ,राजेश विशाल, गोविंद साहु ,योगेश प्रधान, गोकुलानंद प्रधान ,नरेंद्र बोरे , नरेश साहु आदि गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के व्याख्याता श्री एस डी भोई ,टी.डी कुमार ,पी एल नायक ,एम आर सिदार ,एस के पटेल, अजय नायक ,�