दुर्ग। कैलाश नगर दुर्ग में छोटे भाई की हत्या कर बड़े भाई व पूरे परिवार ने उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। 11 व 12 नवंबर की दरमियानी रात की इस घटना के बाद पूरा हत्या के आरोपी के साथ ही पूरा परिवार शव को ठिकाने लगाने में लगा रहा। चुंकि आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था इसलिए सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें चोट के निशान मिले। इसके बाद बड़े भाई ने हत्या की बात मानी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में 11 व 12 नवंबर की दरमियानी रात को गजेन्द्र यादव नाम के युवक की उसके बड़े भाई शैलेन्द्र यादव ने हत्या कर दी। हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। दूसरे दिन मोहन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार का बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान भी परिवार वालों के साथ शैलेन्द्र यादव ने भाई द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात ही बताई गई। हालांकि पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद शैलेन्द्र टूट गया और पूरी सच्चाई बता दी।
शैलेन्द्र यादव ने बताया कि उसका छोटा भाई शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब पीकर घर में सभी से विवाद करता था। मारपीट करना आम बात हो गई। यही नहीं वह अपनी भाभी पर भी बुरी नजर रखता था। उसकी हरकते दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझ रहा था। 11 नवंबर की रात को भी शराब के नशे में वह घर पर गाली गलौच व मारपीट कर रहा था। इसबीच उसकी हत्या हो गई। फिलहाल इस मामले में आरोपी शैलेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है। मोहन नगर पुलिस की विवेचना जारी है।
The post Durg Breaking : छोटे भाई की हत्या कर सुसाइड केस बनाने की कोशिश, फिर ऐसे पकड़ाया आरोपी… जानें क्या है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.