रायपुर। 1971 युद्ध के वीर योद्धा रिटायर्ड विंग कमांडर एमबी ओझा का रविवार को 89 वर्ष की उम्र में रायपुरमें निधन हो गया। इनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने उनके शौर्य को याद करते हुए उन्हें नमन किया है। सोमवार प्रातः 11:30 बजे महादेव शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि मां भारती के वीर सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि। हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव, 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल रहे विंग कमांडर एमबी ओझा जी के निधन का समाचार दुःखद है। वे भारतीय वायु सेना में सन 1956 में कमीशन हुए थे । 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के 90000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
The post 1971 युद्ध के वीर योद्धा रिटायर्ड विंग कमांडर एमबी ओझा का रायपुर में निधन, सीएम साय ने उनके शौर्य को किया याद appeared first on ShreeKanchanpath.