Blog

रेलवे ने बनाया रिकार्ड : एक दिन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की जनसंख्या से भी ज्यादा लोगों ने की ट्रेन जर्नी

भिलाई। नवरात्रि से लेकर दशहरा, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को ट्रैक पर उतारा है। स्पेशल ट्रेनों के जरिए देशभर से लाखों करोड़ों यात्रियों ने यात्रा की। इस बीच रेलवे ने 24 घंटे में यात्रा का एक रिकार्ड बनाया है। यह रिकार्ड 4 से 5 नवंबर के बीच बना है। दरअसल इस दौरान भारतीय रेल से सफर करने वालों की संख्या आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक रही। इस दौरान ट्रेनों से यात्रा करने वालों की संख्या तीन करोड़ रही।

बता दें त्योहारों में अतिरिक्त भीड़ को सुविधा प्रदान करने के लिए, 1 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,429 ट्रिप चलाई गई थीं। यह पिछले वर्ष से 73% अधिक है। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच अब तक 4,521 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों में 65 लाख यात्रियों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई है।

एक माह में 7 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
1 अक्टूबर से 5 नवंबर के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में लगभग 7.5 करोड़ यात्री विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर चुके हैं। सोमवार यानी 4 नवंबर 2024 को रेलवे ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को हैंडल किया। रेलवे में तीन करोड़ यात्री सवार हुए, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से अधिक है । 4 नवंबर 2024 को 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख बिना आरक्षित) यात्री सफर किये । 180 लाख उपनगरीय यात्री रेलवे द्वारा ट्रैक किए गए। यह वर्तमान वर्ष के लिए एक दिन का सबसे बड़ा यात्री आंकड़ा है।

चलाई गई विशेष ट्रेनों की संख्या
छठ वापसी की भीड़ सुबह सूर्य अर्घ्य के बाद 8 नवंबर से शुरू होगी। इसलिए 8 नवंबर की ट्रेनों को नोटिफाइड किया जा चुका है। रेलवे द्वारा 3 नवंबर को 207 ट्रेनें, 4 नवंबर को 203 ट्रेनें, 5 नवंबर को: 171 ट्रेनें और 6 नवंबर को 164 ट्रेनें चलाई गई। इसके अलावा रेलवे द्वारा  7 नवंबर को 164 ट्रेनें, 8 नवंबर को 164 ट्रेनें, 9 नवंबर को  160 ट्रेनें, 10 नवंबर को 161 ट्रेनें तथा 11 नवंबर को  155 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा ।

दुर्ग से अमृतसर के लिए फेस्टिव स्पेशल
गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर 2024 को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल बिलासपुर से हडपसर के लिए 08 नवंबर 2024 को एवं हडपसर से बिलासपुर के लिए दिनांक 09 नवंबर 2024 को एक फेरे के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 07023/ 07024 सनतनगर-रायपुर-सनतनगर स्पेशल सनतनगर से रायपुर के लिए दिनांक 07 एवं 14 नवंबर, 2024 को तथा रायपुर से सनतनगर के लिए दिनांक 08 एवं 15 नवंबर 2024  को दो फेरे के लिए चलेगी।

The post रेलवे ने बनाया रिकार्ड : एक दिन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की जनसंख्या से भी ज्यादा लोगों ने की ट्रेन जर्नी appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button