:- होली त्यौहार के मौके पर चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियो को चंद घंटो में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
:- संदिग्ध और अवैध अपराधिक गतिविधियो पर चौकी दशरंगपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
:- पुलिस की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से ग्राम बहरमुडा मे शांति का माहौल।
:- घटना दिनांक 25 / (0 3/20) 24 को ग्राम बहरमुडा चौकी दशरंगपुर मे गुलाल लगाने की बात पर से मारपीट गाली गलौच एवं जान से मारने के नियत से चाकूबाजी की घटना ग्राम बहरमुडा में होने पर प्रार्थी हेमंत साहू की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 124/24 धारा 294,323,307,34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान प्रतीक चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे चौकी प्रभारी अरविंद साहू के नेतृत्व मे चौकी दशरंगपुर क्षेत्र के ग्राम बहरमुडा में हुई उक्त घटना के आरोपी श्याम पांडे एवं राम पांडे जो घटना कारित कर घटना स्थल से फरार हो गये थे उनकी पतासाजी हेतु टीम का गठन कर अलग अलग स्थनो में लगातार दबिस दिया जा रहा था कि दिनांक 27.03.2024 को चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम को अथक प्रयास पर सफलता मिली जिनके द्वारा मामले 3/4 आरोपी श्याम पांडे एवं राम पांडे को न्यु आंनद नगर भनपुरी रायपुर से पकडा गया एवं उनसे घटना मे प्रयुक्त चाकू तथा घटना के समय पहने हुये कपडो को जिस पर प्रार्थी एवं आहत के खुन लगे हुये है को जप्त किया गया आरोपियो को विधिवत रायपुर मे गिरफ्तार कर चौकी दशरंगपुर लाया गया आरोपी श्याम पांडे का पूर्व अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी श्याम पांडे के विरूद्ध थाना खमताराई जिला रायपुर मे चोरी, मारपीट एवं आम्स एक्ट के तहत अन्य मामले दर्ज है उक्त आरोपियो को आज दिनांक 28.03.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्डीशियल रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया। ग्राम बहरमुडा hat H होली त्यौहार के मौके पर हुई चाकूबाजी की घटना से तनाव व्याप्त था जो दशरंगपुर पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्ण कार्यवाही से गांव में पुनः शांति बहाल हुआ है।
इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अरविंद साहू, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, सउनि संदीप चौबे, प्रआर संजय गुप्ता, आरक्षक विजय चन्द्रवंशी, तिरथ साहू एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।