नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। अनमोल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को खान के निवास स्थान के बाहर हुई फायरिंग के संबंध में एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस के मुताबिक उसने इस घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी।
मिली जानकारी जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग का साम्राज्य चला रहा है। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश में भी वो शामिल रहा है। 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्धीकी को उनके बेटे जीशान सिद्धीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उन्हें तीन हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोली चलाई।
अनमोल के नाम पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित
एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार अनमोल कनाडा से ही पूरे मैटर हैंडल करता है और अक्सर अमेरिका जाता रहता है। NIA ने कहा है कि हमने उसे अपनी मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया है और उसके ठिकाने के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। एनआईए ने यह भी कहा है कि सूचना देने वालों का नाम पता आदि गुप्त रखा जाएगा।
The post लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम, मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.