वृक्षारोपण अभियान सेजेस सांकरा में –
सांकरा जोंक : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांकरा में प्राचार्य श्री दीपक देवांगन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान एक पेंड माँ के नाम से प्रभावित होकर विद्यालय में नारियल पेंड का रोपण किया गया । इस कार्य पर सेजेस सांकरा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री कैलाशचंद अग्रवाल ,सतपाल सिंह छाबड़ा , व्याख्याता श्री एस डी भोई ,टी.डी कुमार ,पी एल नायक ,एम आर सिदार ,एस के पटेल, अजय नायक ,आई के डड़सेना, प्रमोद प्रधान ,अशोक वाजपेयी, श्रीमती आकांक्षा मिश्रा ,प्रेमलता सिदार ,मंदाकिनी प्रधान ,कविता चौधरी ,अलका साहु, मंगला साहु ,मोनिका तिवारी ,भारत लाल पटेल सुबरन नेताम आदि ने खुशी व्यक्त किया ।
0 2,537 Less than a minute