भिलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 51 रायपुर शहर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पहले से उनकी उम्मीदवारी फाइनल मानी जा रही थी और अब इसपर मुहर भी लग गई है। उनका मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी से होगा।
बता दें रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने पहले ही इनके नाम की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का इंतजार किया जा रहा था। मंगलवार को कांग्रेस ने आकश शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी।
सोमवार को तय हो गया था नाम
बताया जा रहा है कि आकाश शर्मा के नाम पर सोमवार को ही सहमति बन गई थी। सोमवार को घोषणा के पहले ही सोशल मीडिया पर आकाश शर्मा को बधाइयां मिलने लगी थी। कई पोस्ट देखे गए जिसमें उन्हें बधाई दी जा रही थी। हालांकि कांग्रेस की ओर से घोषणा नहीं की गई। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई है। आकाश शर्मा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी रायपुर दक्षिण से अपनी पुख्ता दावेदारी पेश की थी हालांकि उस समय पार्टी आलाकमान ने महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया था।
प्रमोद दुबे भी थे कतार में
रायपुर दक्षिण विधानसभा के टिकट दावेदारों में पूर्व महापौर व वर्तमान निगम सभापति प्रमोद दुबे भी शामिल रहे। उन्होंने शनिवार को नामांकन फार्म भी खरीद लिया था। इस दौरान वे टिकट के प्रति आश्वस्त भी दिखे। हालांकि उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी मौका देती है तो वे चुनाव लड़ेंगे। अब कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दे दिया है। इसके साथ रायपुर दक्षिण का सस्पेंस खत्म हो गया। अब देखना यह है कि बृजमोहन अग्रवाल के बाद यह भाजपा के पास रहती है या कांग्रेस इसमें सेंध लगाएगी।
The post Breaking News : रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी, एआईसीसी ने लगाई मुहर appeared first on ShreeKanchanpath.