Blog

‘दक्षिण’ से संजीवनी की तलाश में कांग्रेस, चुनाव समिति ने दिल्ली भेजा 2 नाम का पैनल, सीनियर नेता हुए एकजुट

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के जरिए कांग्रेस अपने लिए संजीवनी की तलाश में है। पार्टी की चुनाव समिति ने 2 नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेज दिया है। प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के तमाम आला नेता एकजुट हो गए है। इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि प्रत्याशी जो भी हो, सभी को मिलकर कांग्रेस की जीत के लिए भरपूर प्रयास करना है। कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया गया, जिसमें सभी से संगठित होकर काम करने और कांग्रेस का विधायक बनाने का संकल्प लिया गया। पिछले दिनों राहुल गांधी की टीम ने भी प्रत्याशी को लेकर अपने स्तर पर सर्वे किया था। इस सर्वे की रिपोर्ट भी हाईकमान तक पहुंच चुकी है। हालांकि प्रदेश स्तर पर जिन 2 दावेदारों के नाम दिल्ली भेजे जाने की चर्चा है, उनमें प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के नाम शामिल है। यह भी कहा जा रहा है कि संभव है कि पार्टी युवा चेहरे पर दांव चले।

विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बुरी तरह से मात खाने के बाद अब कांग्रेस में नई जान फूंकने की कवायद ते•ा हो गई है। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव और उसके बाद होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पार्टी के नेता खूब जोर-आजमाइश कर रहे हैं। चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने आशीर्वाद भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लिया है। इस सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और संगठित होकर काम करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को इस बार रायपुर दक्षिण से कांग्रेस का विधायक बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है। भाजपा को इस चुनाव से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी के समान है। प्रत्याशी की घोषणा भी हाईकमान जल्द करेगा। उपचुनाव की तैयारी विगत दो महीने से शुरू कर दिया गया था। वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 11 माह में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, भाजपा की वायदाखिलाफी, सरकार का कुशासन बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। कार्यकर्ताओं को मजबूती और ईमानदारी से मिलकर काम करना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़, सभी 253 बूथों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

आज-कल में घोषित होगा कांग्रेस प्रत्याशी

वहीं, कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की कवायद लगभग पूरी कर ली है। चुनाव समिति की बैठक में आए 14 नामों में से सिर्फ 2 नामों को फायनल कर बंद लिफाफा दिल्ली भेज दिया गया है। खबर है कि आज या कल कांग्रेस प्रत्याशी की भी घोषणा हो जाएगी। एक खबर यह भी है कि पिछले दिनों राहुल गांधी की टीम ने रायपुर क्षेत्र का दौरा किया था और प्रत्याशियों के नाम पर एक विस्तृत सर्वे भी किया था। बताया जा रहा है कि टीम ने दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी को अपना फीडबैक दे दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव समिति की ओर से भेजे गए 2 नामों का मिलान राहुल की टीम के सर्वे में सामने आए नामों के साथ किया जाएगा। बहुत संभव है कि भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस पार्टी युवा चेहरा उतार दे। यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

भाजपा प्रत्याशी सोनी 25 को दाखिल करेंगे नामांकन

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। सोनी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम साय समेत सभी बड़े नेता नामांकन में शामिल होंगे। एकात्म परिसर से कलेक्ट्रेट तक नामांकन रैली निकलेगी। इसके पहले 23 तारीख को शुभ मुहूर्त में पहले सेट का नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही भाजपा ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी सिलसिले में एकात्म परिसर में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में आगे की रणनीति और कार्ययोजना बनाई गई। भाजपा के विधायक रायपुर दक्षिण के मंडलों की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विधायक पुरंदर मिश्रा को सिविल लाइंस, मोतीलाल साहू को पुरानी बस्ती और राजेश मूणत को लाखे नगर मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा केदार गुप्ता और अवधेश जैन को सदरबाजार मंडल का प्रभार दिया गया है।

The post ‘दक्षिण’ से संजीवनी की तलाश में कांग्रेस, चुनाव समिति ने दिल्ली भेजा 2 नाम का पैनल, सीनियर नेता हुए एकजुट appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button