नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बल के जवान गश्त से लौट रहे थे इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दो जवानों के घायल होने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अबूझमाड़ मोहंदी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में आईटीबीपी यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है। एंबुलेंस जिला अस्पताल से मौके पर रवाना हो गई है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल सर्च अभियान से लौट रही थी इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। सर्च ऑपरेशन पर गए जवानों के लौटने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
The post नारायणपुर में सुरक्षाबल के दो जवान घायल, गश्त से लौटते नक्सलियों ने किया आईईडी अटैक appeared first on ShreeKanchanpath.