भिलाई। छावनी थाना के पास भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर के नीचे शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक का नाम हलक राम साहू बताया गया जो कि कैंप-2 का रहने वाला था। इसके परिजनों को सूचना दी गई और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छावानी पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक की लाश फ्लाईओवर के नीचे पड़ी हुई। घटना की सूचना के बाद छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने एक टीम को भेजा। मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की। परिजनों को सूचना देने के बाद वे मौके पर पहुंचे और पूछताछ में बताया कि हलक राम लंबे समय से बीमार था। उसे पीलिया की शिकायत थी और मिर्गी के दौरे पड़ते थे। आशंका जताई जा रही है कि संभवत : आज सुबह भी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा हो और समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई हो। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला भेजा है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा।
The post Bhilai Breaking : पावर हाउस फ्लाईओवर के नीचे मिला युवक का शव, मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत की आशंका appeared first on ShreeKanchanpath.