सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व मासूम बेटी की बदमाश ने तलवार से हमलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों के शव सड़क किनारे फेंक दिए। घटना रविवार रात की है। दोनों के शव घर से 5 किमी दूरे सड़क किनारे एक गड्ढे से बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड को कुलदीप साहू नाम के बदमाश ने अंजाम दिया है जो कि पहले से जिलाबदर है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के सिटी कोतवाली में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख अंबिकापुर सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड पर दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख के साथ किराए पर रहता है। रविवार को वह नाइट ड्यूटी पर गया हुआ था और आधीरात के बाद लगभग 1 बजे वह घर लौटा तो दरवाजा खुला मिला। दरवाजे के बाहर खून के निशान मिले। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी घर पर नहीं मिले। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात से ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सड़क किनारे बरामद हुए शव
सोमवार की सुबह बरामद हुई दोनों की लाशें
सोमवार की सुबह 9 बजे पीढ़ा और जूर मार्ग के किनारे प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की लाश को देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्ती की और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। मौके से पुलिस ने खून से सना एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या घर पर की गई और उसके बाद 5 किमी दूर दोनों के शवों को फेंककर आरोपी भाग गया।
जिला बदर बदमाश कुलदीप साहू पर पुलिस को शक
पुलिस को शक है कि कुलदीप यादव नाम के जिलाबदर बदमाश ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी से बदमाश कुलदीप साहू का बिरयानी सेंटर के पास विवाद हुआ था। इस दौरान कुलदीप साहू ने आरक्षक पर खौलता तेल डाल दिया था। आरक्षक को अस्पताल में भर्ती किया और आरोपी कुलदीप की पुलिस तलाश कर रही थी। हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी कुलदीप को पकड़ने में लगा था। कुलदीप साहू ने तालिब शेख पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और तलवार भी लहराई। पुलिस को आशंका है कि इसके बाद कुलदीप साहू तालिब शेख के घर पहुंचा और उसने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद गाड़ी में दोनों के शवों को डालकर घर से पांच किमी दूर फेंक दिया। पुलिस ने कुलदीप साहू की गाड़ी को जब्त किया है, जिसमें खून ही खून फैला हुआ मिला। वहीं कुलदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
The post छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर : हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी को तलवार से काटा… सड़क किनारे में मिले शव appeared first on ShreeKanchanpath.