धमतरी। धमतरी जिले के बिरेझर-सिर्री रोड नहर पुल में मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक मृतक का दोस्त है और उसकी बाइक व मोबाइल के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले का गुरुवार को पुलिस चौकी बिरेझर और साइबर सेल ने खुलासा किया है।
बता दें नौ अक्तूबर को सिर्री रोड नहर पुल में एक युवक का लाश मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। हाथ-पैर बंधे हुए थे और शव की पहचान पहचान ग्राम कंडेल निवासी किशोर साहू के रूप में हुई थी। पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की। जिस पर पता चला कि मृतक किशोर आखरी बार ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकेश साहू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ में मुकेश साहू ने सारी सच्चाई उगल दी। आरोपी ने बताया कि वह और किशोर साहू और अन्य दोस्तों ने एक साथ मिलकर शराब पी। शराब खत्म होने पर बाकी दोस्त शराब लेने चले गए और उस समय मुकेश और किशोर ही वहां थे। ज्यादा शराब पीने के कारण किशोर नशे में धुत हो गया। इस दौरान मुकेश की नीयत बिगड़ी और उसने किशोर की बाइक व मोबाइल हड़पने का प्लान बनाया। इसके बाद किशोर को छोड़ने के लिए उसे उसी की बाइक पर बिठाया और ले गया। नहर के पास पहुंचकर किशोर के हाथ पैर बांधे और उसे नहर में डूबा दिया। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश साहू को जेल भेज दिया है।
The post मोबाइल व बाइक के की लिए युवक हत्या, नशे में धुत दोस्त के हाथ पैर बांधकर बहा दिया था नहर में appeared first on ShreeKanchanpath.