Blog

व्यापारियों को हो रही जीएसटी की समस्या का हो रहा समाधान, भिलाई चेंबर ने शुरू किया जागरूकता शिविर

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा व्यापारियों की जीएसटी की समस्या पर एक जागरूकता शिविर प्रारंभ किया है। व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित हो रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को चेम्बर की टेक्निकल टीम के संयोजन में आयोजित जगरूक शिविर रिसाली व पावर हाउस में आयोजित किया गया। दोनों शिविर में सैकड़ो व्यापारियों ने शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में जीएसटी विभाग से एसटीओ भागीरथी धुर्वे व इंस्पेक्टर श्र दीपक कुजूर ने नियमो की जानकारी दी। टीम के जीएसटी प्रभारी संतोष गेहानी ने बताया कि वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत 50,000 रुपए से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ई-वे बिल अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 का डेटा सभी व्यापारी सुरक्षित रखे क्योकि डिपार्टमेंट इन वर्षों का डेटा निरस्त कर रहा है।

सीए दिनेश अंदानी ने जी एस टी पर व्यापारियो को बताया कि जीएसटी रिटर्न्स समय पर करे व अपना जीएसटी नम्बर अपने व्यापारिक स्थल पर अंकित जरूर करें। उन्होंने बताया कि अपने गोडाउन को जीएसटी में जरूर अंकित कराए। इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा ने व्यापारियो को एकाउंटिंग में परफेक्ट रहने की बात कही उन्होंने कहा कि यदि आपका एकाउंट सही है तो परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

शिविर में उपस्थित सुमन कनोजे ने साइबर क्राइम से बचाव के लिये भिलाई चेम्बर की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि व्यापारी सजग रहे अनजान लिंक को क्लिक न करे, कभी इस तरह की कोई घटना का अंदेशा हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 से संपर्क करे एवम भिलाई चेम्बर भी आपकी मदद के लिए सक्रिय है। चेंबर का अगला शिविर 11 अक्टूबर को कुम्हारी में आयोजित है। इस शिविर फ़ूड विभाग से भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

The post व्यापारियों को हो रही जीएसटी की समस्या का हो रहा समाधान, भिलाई चेंबर ने शुरू किया जागरूकता शिविर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button