रायपुर। दीपावली त्योहार के पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने 9 करोड़ की चांदी पकड़ी है। छोटा हाथी यानी पिकअप में लगभग 928 किलो चांदी रायपुर पहुंचे थे। मौदहापारा थाना क्षेत्र में यह गाड़ी पकड़ाई और पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को दे दी है। जीएसटी टीम आगे की जांच में जुटी है।
बता दें राजधानी में त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों की रूटीन जांच की जा रही है। सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम मौदहापारा थाना क्षेत्र में जांच कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका गया। वाहन में करीब 51 कार्टून भरे हुए थे। जब पुलिस ने कार्टून खोलकर देखा तो चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे देख कर पुलिस की टीम भी सकते में आ गई। पिकअप में सन्नी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था और उसके पर चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में सन्नी सिंह बताया कि यह चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए यहां आई। कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वाहन से शहर में लाया जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी विभाग को दी और विभाग ने चांदी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
The post रायपुर पुलिस ने पकड़ी 9 करोड़ की चांदी, छोटा हाथी में ले जा रहे थे 928 किलो चांदी appeared first on ShreeKanchanpath.