Blog

शिफ्ट हुई गदा चौक की शराब दुकान, विधायक रिकेश ने अफसरों को दिए थे कड़े निर्देश… जानिए कहां है इसका नया ठिकाना

भिलाई। सुपेला के व्यस्ततम मार्ग पर गदा चौक स्थित शराब की दुकान के दिन अब लद गए हैं। यह शराब की दुकान अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गई है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से अब इस दुकान हो भिलाई नगर निगम के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। शराब की दुकान के साथ ही चखना सेंटर को भी शिफ्ट कर दिया गया है। विधायक रिकेश सेन ने शनिवार रात को अधिकारी को तलब कर  48 घंटे का अल्टिमेटम दिया था।

बता दें सुपेला गदा चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को वहां से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन हुए। हिंदू वादी संगठन व भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस शासनकाल में इसका विरोध किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी ली। उन्होंने इसके लिए जिले के प्रभारी और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी इस दुकान और चखना सेंटर को हटाने पत्र लिखा था।

विधायक रिकेश सेन ने दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश

होटल व्यवसायियों ने जताया था विरोध
इसके बाद दुकान स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के तहत भिलाई निगम के बगल से होते हुए पटरी व होटल के पीछे स्थल चयन कर पूरा इंतजाम भी कर लिया गया। इस बीच सुपेला के कुछ होटल व्यवसायी निगम के पीछे इस शराब दुकान और चखना सेंटर के स्थानांतरण को रोकने के प्रयास में जुट गए। यहां के होटल व्यवसायियों का कहना था कि उनके होटलों में परिवार वाले समय बिताते हैं हैं और ऐसे में यहां शराब की दुकान खुलने से अराजकता फैलेगी। होटल व्यवसायियों के विरोध के कारण पूरा सेटअप होने के बाद शराब की दुकान शिफ्ट नहीं हो रही थी।

शनिवार रात को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
शनिवार की रात विधायक रिकेश सेन जब इस मार्ग से गुजर रहे थे तो गदा चौक पर अनावश्यक बैठे लोग उन्हें दिखाई पड़े परिणाम स्वरूप उन्होंने तत्काल गाड़ी रूकवा कर मौके का निरीक्षण किया और दुकान स्थानांतरण को लेकर हो रही अनावश्यक लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। प्रदेश के एक संबंधित अधिकारी को फोन कर उन्होंने तत्काल 48 घंटे के भीतर शराब दुकान और चखना सेंटर हटाने का निर्देश दिया। इस घटना का एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विधायक सेन अधिकारी को 48 घंटे के भीतर दुकान हटाने का निर्देश दे रहे हैं। वायरल विडियो में उन्होंने सुपेला अंग्रेजी शराब की दुकान को गदा चौक से दो दिन के अंदर शिफ्ट करने कहा रहे हैं। विधायक के कड़े निर्देश बाद संबंधित अमला तत्काल सक्रिय हुआ और रविवार छुट्टी के दिन भी कर्मचारी लगा कर यह दुकान भिलाई निगम के पीछे शिफ्ट कर दी गई। सोवार से अंग्रेजी शराब की दुकान और चखना सेंटर भिलाई निगम के पीछे खाली मैदान में संचालित होगा।

विधायक बनते ही शराब की दुकान को हटाने का लिया था निर्णय
विधायक बनते ही रिकेश सेन ने गदा चौक के समीप स्थित इस दुकान को हटाने का निर्णय लिया था क्योंकि मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी दुकान और चखना सेंटर होने से शराबी आसामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा होता था। चूंकि यह चौराहा हनुमानजी के शस्त्र गदा को समर्पित है, इस चौक के समीप ही आसामाजिक तत्व बैठने लगे थे। मुख्य मार्ग होने की वजह से स्कूली बच्चे और लोग परिवार सहित आना जाना करते थे और इस दौरान शराब दुकान और चखना सेंटर की भीड़ अनावश्यक तथा अशोभनीय लगती थी।

The post शिफ्ट हुई गदा चौक की शराब दुकान, विधायक रिकेश ने अफसरों को दिए थे कड़े निर्देश… जानिए कहां है इसका नया ठिकाना appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button