रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईद ए मिलाद के अवकाश की तिथि में बदलाव किया गया है। ईद ए मिलाद ( ईद-मिलाद-उन-नबी) पर अब 16 सितंबर को अवकाश रहेगा। पहले सरकार ने ईद मिलाद पर अवकाश 17 सितंबर को घोषित किया था जिसमें संसोधन किया गया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद ( ईद-मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।
The post ईद-ए-मिलाद पर 17 नहीं बल्कि 16 सितंबर को रहेगा अवकाश, सरकार ने जारी की अधिसूचना appeared first on ShreeKanchanpath.