गणेश चतुर्थी के दिन अगर आप भी अपने घर में बप्पा (Bappa) की मूर्ति स्थापित करना चाहते है, तो मूर्ति खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त को देखना बहुत जरुरी होता है. शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य शुभ फल प्रदान करता है.इस बात का खास ख्याल रखें कि मूर्ति को अगर आप घर में या किसी भी स्थान पर स्थापित करना चाहते हैं तो उसे किसी भी समय नहीं खरीदा जाता है. इसके लिए शुभ मुहूर्त को देखना बहुत जरुरी होता है. जानते हैं 7 सितंबर को पड़ रही गणेश चतुर्थी के लिए बप्पा की मूर्ति खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.
बप्पा की मूर्ति खरीदने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat To Buy Bappa Murti)
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त का शुभ मुहूर्त है सुबह 11:03 से 13:34 मिनट तक. इस दौरान आप घर में गणपति बप्पा की स्थापना कर सकते हैं. इस दौरान भक्तों को शुभ मुहूर्त में स्थापना करने के लिए कुल 2.31 घंटे की अवधि मिलेगी.
गणेश चतुर्थी 2024 तिथि (Ganesh Chaturthi 2024 Tithi)
-
- चतुर्थी तिथि आज 06 सितंबर को दोपहर 3.01 मिनट से लग चुकी है.
-
- जो 07 सितंबर शाम 7.37 मिनट तक रहेगी.
अगर आप गणेश जा की मूर्ति घर में स्थापित करने के लिए ला रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि बप्पा की मूर्ति लेटी हुई या बप्पा बैठे हुई अवस्था में हो. ऐसी मूर्ति घर लाने से घर में सुख शांति का वास होता है. गणेश जी की पूरी श्रद्धा भाव से स्थापना करना चाहिए.Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि जगन्नाथ डॉट कॉम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें





