जगदलपुर। दो दिन में सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस ने ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर 6 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। जवानों ने 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और मौके पर भारी मात्रा में हथियार भ बरामद किया है। मौके पर जवानों की सर्चिंग जारी है।
बता दें इससे पहले ३ सितंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली मारे गए थे। सभी के शव बरामद करने के साथ ही यहां भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। इसके एक दिन बाद अब तेलंगाना बॉर्डर पर 6 ढेर किए गए। बताया जा रहा है तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को सूचना मिली थी कोत्तागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी आधार पर फोर्स को एक दिन पहले ही सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जवान गुरुवार की सुबह नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे। जैसे ही जवान पहुंचे तो पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। वहीं मौके से जवानों ने 6 डेडबॉडी बरामद कर लिया है।
The post छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, दो दिन में सुरक्षाबलों की दूसरी बड़ी सफलता appeared first on ShreeKanchanpath.