भिलाई। दुर्ग पुलिस बल के पुलिस विभाग में सेवा के शानदार 19 साल पूरे करने वाले 2005 बैच के पुलिस कर्मियों ने सोमवार को एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया गया। पुलिस लाइन दुर्ग में DSP चंद्रप्रकाश तिवारी व रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सर के मार्गदर्शन मे 22 पौधों रोप कर सुरक्षा जाली लगाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी, आरआई नीलकंठ वर्मा, 2005 बैच से ASI (M) गजानंद गौतम, प्रधान आरक्षक सुरेश ध्रुव, गौर सिंग वर्मा, जावेद खान, पुनम चंद, देवानंद साहू, सत्येंद्र मढरिया, सिद्धार्थ तिवारी, रोहित कर्माकर, मो अहफाज खान, बालकिशन यादव, आरक्षक जगजीत सिंग, दशरथ पटौदी, अनुप साहू, क्रांति शर्मा, खुर्शीद खुर्रम बक्स और कमलेश देशमुख उपस्थित रहे ।
The post एक पेड़ मां के नाम : पुलिस लाइन में 2005 बैच के पुलिस कर्मियों ने रोपे 22 पौधे appeared first on ShreeKanchanpath.