गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला में एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरतापूर्वक लाठी से पीट पीटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने चबुतरे पर सो रहे स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीट पीटकर मार डाला। स्ट्रीट डॉग की चीख सुनने के बाद घर से लोग बाहर भी निकले लेकिन कोई भी युवक का विरोध नहीं कर सका। इस पूरे घटनाक्रम का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहार इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गौरेला के मंगली बाजार की है। घटना का जो सीसी टीवी फुटेज सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट डॉग घर के चबूतरे में सोया हुआ था। इस दौरान एक युवक डंडा लेकर पहुंचा और सो रहे डॉग पर हमला कर दिया। पहना डंडा डॉग के सिर पर पड़ा और इस वार के बाद वह उठकर भाग भी नहीं सका। इसके बाद युवक उसे तब तक पीटता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। युवक की पहचान मोहसीन के रूप हुई है।
डॉक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले पर कोई भी मोहसिन का विरोध करने का साहस नहीं जुटा पाया। बेरहमी से पीटकर डॉग की हत्या करने के बाद युवक वही डंडा लिए चिल्लाता और धमकाता हुआ फिर रहा था। इस दौरान आसपास के लोगों से से उसकी बहस भी हुई। इस मामले में लोगों ने गौरेला थाने में इसकी सूचना दी गई। पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया लेकिन सीसी टीवी फुटेज सामने आने के बाद इस मामले में अपराध दर्ज किया गया है।
गौरेला पेंड्रा एसएचओ सनीप रात्रे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 325 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जो किसी भी जानवर को मारने, जहर देने, अपंग करने या बेकार करने के आपराधिक आरोपों के बराबर है। इस अपराध के लिए पांच साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। आरोपी कानूनी कार्रवाई के डर से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
The post CG Breaking : छत्तीसगढ़ में स्ट्रीट डॉग से क्रूरता, युवक ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला… देखें Video appeared first on ShreeKanchanpath.