इंदौर में चौराहों पर लगे कैमरों से हर महीने 75 हजार से ज्यादा चालान कट रहे हैं। चालान कटने के बाद मोबाइल पर मैसेज आता है जिसे लोग इग्नोर कर देते हैं। कई लोगों के सौ से ज्यादा चालान कट चुके हैं लेकिन वे फिर भी चालान भरने नहीं जा रहे। इन लोगों को लगता है कि एक समय के बाद चालान भरना ही नहीं पड़ेगा लेकिन एेसा नहीं होता है। एक बार Online चालान जनरेट होने के बाद में वह जीवनभर गाड़ी के स्टेटस से जुड़ जाता है। जब आप गाड़ी बेचने जाते हैं तो उसका पूरा रिकार्ड सामने आ जाता है। आने वाले समय में यह चालान लाइसेंस और आधार कार्ड से भी लिंक होंगेलोगों के सौ से ज्यादा चालान पेंडिंग, गाड़ी बेचने गए तब पता चला
ट्रैफिक थाने के टीआई लाल बहादुर बौद्ध ने बताया कि लोगों के सौ से 120 तक चालान पेंडिंग हैं। कुछ लोग जब गाड़ी बेचने गए तब उन्हें पता चला। उन्होंने ट्रैफिक थाने में आकर पता किया तो उनके सौ से अधिक चालान पेंडिंग थे। एेसे में उन्हें गाड़ी की कीमत से ज्यादा तो चालान का जुर्माना भरना पड़ा। जिन भी लोगों को लगता है कि चालान बाद में नहीं भरना पड़ेंगे तो एेसा नहीं होता है। यह जीवनभर आपकी गाड़ी के रिकार्ड से जुड़ गए हैं। आज नहीं तो कल आपको इन्हें भरना ही पड़ेगा। पहले चालान में ही जुर्माना भरें और गलती न करें
लाल बहादुर बौद्ध ने कहा कि पहले ही चालान में जुर्माना भरें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। हेलमेट पहनें, रेड सिग्नल क्रास नहीं करे, दो पहिया पर तीन सवारी नहीं बैठें, कार में सीट बेल्ट लगाएं। कैमरे हर गाड़ी को ट्रेस कर रहे हैं और आने वाले समय में इंदौर के हर चौराहे पर कैमरे लगे होंगे। कोई भी लापरवाही करेगा तो सीधा कैमरे से चालान कट जाएगा।
थाने में लग गाड़ियों की लाइन
ट्रैफिक थाने में गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। बौद्ध ने बताया कि जो लोग चालान नहीं भरते उनकी गाड़ियां जब्त कर ली जाती हैं। कई गाड़ियां चोरी में भी बरामद हुई हैं। रोज बड़ी संख्या में गाड़ियां पकड़ाई जा रही हैं लेकिन लोग नियमों का पालन करने से फिर भी बचने का प्रयास करते हैं।
– 15 चौराहों पर लगे हैं कैमरे
– 50 से अधिक चौराहों को जल्द कैमरों से कवर किया जाएगा
– 300 रुपए हेलमेट का चालान
– 1000 रुपए हो जाता है कोर्ट जाने पर चालान का शुल्क
– कैमरे से रोज कट रहे चालान, मैसेज इग्नोर कर रहे लोग
– लोगों को पता ही नहीं चल रहा कितने चालान कट गए