जिले में भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार का भी सरकारी और निजी स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थियों का रहेगा। टीचर सोमवार की तरह स्कूल जाएंगे।
कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा ने बताया कि इन दिनों जिले में तेज बारिश हो रही है। रविवार रात भर भी रुक रुक ज्यादातर जिले भर में भारी बारिश हुई। इसके चलते कई जगह नाले उफान पर हैं। आवागमन बाधित हो रहा है। कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं। मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर भी टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में स्कूली बच्चों को कोई नुकसान ना हो जाए, इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार की तरह मंगलवार का भी जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस अवधि में सरकारी या निजी स्कूल में कोई टीचर बच्चों पढ़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ को कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, कलेक्टर के इस आदेश से जिले के करीब एक लाख स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से एक दिन राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि सोमवार को भी स्कूलों में बच्चों का अवकाश रखा गया था। लेकिन यह आदेश आज सुबह ही जारी करने से कई स्कूलों में बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार का भी कलेक्टर ने अवकाश के आदेश सोमवार को ही जारी कर दिए है।