भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम इन दिनों शिवमय हो गया है और प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से शिव भक्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने लाखो की संख्या में कथा स्थल पर पहुंच रहे है। इस कथा में कोई भूख न रहे इसके लिए लगातार कथास्थल पर कई संस्थानों द्वारा निशुल्क भोग का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर दुर्ग जिला के ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के साथ उनके साथी शुभम सोनी, विशाल कश्यप, धीरेन्द्र सोनी, बंटी, भीम, अंकुर, अरविंद अग्रवाल के बीएसपी स्कूल सेक्टर 6 के बैच 2001 के सहपाठी भी चिन्ना अखिलेश, लक्ष्मी, गायत्री, हेमा इन सभी ने इस सेवा भाव में अपनी योगदान दे रहे है।
The post कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने लाखों में पहुंच रहे लोग, कई संस्थानों द्वारा किया जा रहा निशुल्क भोग का वितरण appeared first on ShreeKanchanpath.